अयोध्यापुरी में जन्मी बेटी का नाम रखा गया सीता
शहर के सेलून संचालकों ने की निःशुल्क बाल कटिंग व सेविंग
कोरबा 23 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इसे रामोत्सव का नाम दिया गया । इस अवसर पर अयोध्यापुरी निवासी के घर में बेटी का जन्म हुआ। उसने इस दिन के स्मृति में बनाए रखने के लिए अपनी बेटी का नाम सीता रख दिया। इधर सुभाष चौक के एक सेलून संचालक ने भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने आराध्य हनुमान के स्वामी श्रीराम का स्मरण करते हुए अपने ग्राहकों को निःशुल्क बाल कटिंग व सेविंग की सेवाएं दी।
श्री रामचंद्र के अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के अयोध्यापुरी में रवि शंकर और मीना साहू सहित परिवार की खुशियां बढ़ गई जब उनके यहां एक नई सदस्य का आगमन हुआ। पहले से इस परिवार में दो बेटियां हैं खास दिन नई बेटी के जन्म लेने पर उसका नाम सीता रखा गया। सीएसईबी में काम करने वाले रवि शंकर साहू ने बताया कि यह दिन उनके लिए बेहद विशेष हो गया। इसी तरह सेलून संचालक दुकान संचालक समीर कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से भगवान श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्हें इंतजार था। उसकी मनोकामना पूरी हो गई है इस वजह से वह बेहद खुश है। खुशी व्यक्त करते हुए उसने पूरे दिन अपने ग्राहकों को निःशुल्क में सेविंग व बाल कटिंग की सेवाएं दी है।