रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु 10 नवंबर तक सुझाव दे आमजन

रेलवे की आगामी बैठक में रखे जायेंगे मुद्दे

कोरबा 06 नवम्बर। ऊर्जानगरी में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए शिकायत व सुझाव मांगा जा रहा है। इसके लिए कोरबा रेलवे स्टेशन में एक बॉक्स रखा गया है जिसमें आप अपनी मांग व सुझाव भेज सकते है।

बता दें कि 20 दिसंबर को होने वाले रेलवे उपभोक्ता सलाहकार सिमिति की बैठक के लिए 10 नवंबर तक रेलवे सुविधा संबंधी सुझाव मांगा गया है। जनमानस से प्राप्त सुझावों व को शिकायतों को आगामी दिसंबर में होने वाले बैठक में रखा जा सके। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अखिल अग्रवाल ने कहा कि कोरबा क्षेत्र के लोगो की लंबे समय से मांग रही है राजस्व देने के मामले में अव्वल कोरबा की जनता को सुविधाएं नही मिल रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए इस बार रेलवे बोर्ड के मदद से रेलवे स्टेशन में एक बॉक्स रखा गया है। जिसमे आम नागरिक अपनी शिकायत और सुझाव दे सकते है। 10 नवम्बर तक प्राप्त आवेदनों को बोर्ड की बैठक में रखकर कोरबावासियो को सुविधा दिलाई जा सके।

रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अखिल अग्रवाल ने कहा कि जो नागरिक रेलवे स्टेशन में लगे बॉक्स में सुझाव नही भेज सकते। उनके लिए वाट्सएप नम्बर ़91 98271 62451 की सुविधा है। जिसमे आम नागरिक वाट्सअप के माध्यम से सुझाव भेज सकते है। जिससे आगामी बैठक में कोरबा समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा सके।

Spread the word