मधुक्ख्यिों ने अधेड़ पर किया हमला, बस्तिवासियों ने कंबल ढंककर बचाई जान
कोरबा 28 नवम्बर। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सोमवार की सुबह 10 बजे अफरा.तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों ने साइकिल सवार एक अधेड़ पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह निकट के इमलीडुगू बस्ती की ओर भागा। जहां बस्तिवासियों ने चादर और कंबल से ढंककर उसकी सहायता की। घटन से वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया है।
जानकारी के अनुसार शहर के इमलीडुग्गू रेलवे स्टेशन के समीप मधु दास निवास करता है। वह रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। प्रतिदिन की तरह वह रोजी की तलाश में शहर की ओर आया हुआ था। जहां काम नहीं मिलने पर निराश होकर साइकिल से घर की ओर लौट रहा था। वह बस्ती में पहुंचा था कि इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। दरअसल रेलवे स्टेशन के पास पीपल पेड़ मधुमक्खी के छत्ते पर किसी ने पत्थर मार दिया था। जान बचाने के लिए अधेड़ ने चीखते चिल्लाते इधर-उधर भागने लगा। उसकी चीख सुनकर बस्तीवासी भी अपने घरों से बाहर आ गए । उन्होंने मधुमक्खियों के बीच घिरे अधेड़ को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसके लिए अधेड़ को चादर और कंबल से ढक दिया। इर्द-गिर्द उड़ते मधुमक्खियों पर लोग पानी का छिड़काव करने लगे। इसके मधुमक्खी भाग गए। तब तक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो चुका था। जिसकी सूचना डायल 112 कर टीम को दी गई। टीम ने गंभीर रूप से घायल अधेड़ को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कर दिया है।