निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
कोरबा 26 नवम्बर। राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वाधान में प्रति वर्ष , जो लोग सांप्रदायिक, आतंकवाद, हिंसा इत्यादि से प्रभावित होते हैं उनके शिक्षा, पुनर्वास, उचित देखभाल और चहुमुखी विकास पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम प्रतिवर्ष 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक भारत सरकार के द्वारा चलाया जाता है।
जिसके तहत दिनांक 23 नवंबर को अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा मे भी इस असाधारण कार्यक्रम में अपनी ओर से सहभागिता देते हुए सहयोग की भावना से महाविद्यालय में लगभग 90-100छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में निबंध, चित्रकला एवं सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया एवं अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया साथ ही साथ सेमिनार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मनोज झा एवं प्राध्यापकों में डॉ संतोष कुमार कहार,ङॉ शकुंतला जायसवाल प्रोफेसर रानिता दास एवं प्रोफेसर डोलामणी साहू ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं ने भी अपने- अपने विचार साझा किए। अग्रसेन महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सचिव संजय बुधिया , कोषाध्यक्ष भगवान दास , महाविद्यालय के प्रमुख डॉ. मनोज झा एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे। तथा इस शानदार एवं अभूतपूर्व कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रोफेसर रुचिका कल्ला, साइंस विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंजना चौधरी, प्रोफेसर संजीव चौधरी एवं प्रोफेसर नूपुर अग्रवाल ने माहती भूमिका निभाई।