चोरी के चंद घंटों के भीतर ही चोरों तक पहुँची पुलिस.. सोने चांदी के गहने सहित नगदी रकम बरामद

साइबर सेल कोरबा एवं चौकी मानिकपुर की संयुक्त कार्यवाही

कोरबा 04 नवंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर लगातार कार्यवाही किया जा रही है। इसी क्रम में शारदा विहार में हई चोरी को सुलझाने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 03/11/2023 को शारदा विहार निवासी कैलाश सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पिछले तीन दिवस से वे सपरिवार दिल्ली गए थे। जब वापस आये तब इनके घर का ताला टूटा हुआ था और सोने का हार, सोने का अंगूठी, कान का झुमका, चांदी का पांच नग सिक्का, चाँदी के पायल एवं नगदी रकम को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे।

रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री रूपक शर्मा, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू एवं साइबर सेल प्रभारी कोरबा सउनि. अजय सोनवानी के नेतृत्व में साइबर सेल एवं मानिकपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की सूचना के चंद घंटो के भीतर ही चोरी में शामिल 2 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक से चोरी किये गए सोने चाँदी के गहने एवं नगदी रकम 9500 रु को जप्त किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू, आरक्षक संजय साहू साइबर सेल कोरबा से सउनि. अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिंहा, चंद्रशेखर पांडे, आरक्षक सुशील यादव, प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा शामिल रहे।

Spread the word