दीपका-हरदीबाजार मार्ग जर्जर, दी आंदोलन की चेतावनी
कोरबा 30 अगस्त। दीपका हरदीबाजार रोड निर्माण कराने का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद भी कार्य चालू नहीं कराया गया। इसे लेकर जनपद पंचायत कटघोरा की सभापति प्रभा सिंह तंवर ने 10 दिन के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं कराए जाने पर एफआईआर दर्ज करने और दीपका जीएम निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि दीपका थाना से हरदी बाजार रोड के संबंध में आवेदन दिया गया था, जिसे एसईसीएल द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर 10 जून को चक्काजाम किया गया था जिस पर एसईसीएल गेवरा-दीपका क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा 10 दिवस के भीतर टेंडर जारी कर कार्य चालू किए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया था। 20 जून को एसईसीएल से टेंडर जारी होने के बाद भी अब तक कार्य चालू नहीं किया गया है।
दीपका थाना के पास भारी वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ी किए जाने पर इस रोड में रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इससे विद्यार्थी, यात्री बस के सवारी एवं आम लोगों को आने.जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि 10 दिवस के भीतर दीपका हरदी बाजार रोड का कार्य चालू नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज एवं गेवरा दीपका क्षेत्र के जीएम निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है।