हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल
🌑🌑राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रायपुर-बिलासपुर में दो दिनी प्रवास,,
हमारे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी व न्यायधानी के दो दिनी प्रवास पर 31 अगस्त को सुबह 10 बजे विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानन्द विमानतल पर शुभागमन होने जा रहा है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर आकर सबसे पहले प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय ट्रस्ट के शांति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।साथ ही वे रायपुर स्थित महंत घासीदास संग्रहालय का अवलोकन करेंगी।राष्ट्रपति जी राजधानी में राजभवन पर रात्रि विश्राम करेंगी।राष्ट्रपति जी दूसरे दिन 01 सितंबर की सुबह हेलीकॉप्टर से बिलासपुर जाएंगी।राष्ट्रपति जी रतनपुर स्थित मां महामाया के मंदिर में दर्शन करने के बाद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद बिलासपुर से रायपुर आएंगे,जहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थित होंगी।
🌑🌑शालू जिंदल को मिला सीएसआर टाइम्स का अवार्ड,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन व शीर्ष समाजसेवी शालू जिंदल को प्रतिष्ठित सीएसआर टाइम्स लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सीएसआर सम्मेलन-2023 में शालू जिंदल ने उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशोद अखातोव,मेजर जनरल रविन्द्र सिंह,राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के सदस्य ले.जनरल(रि) अता हसनैन,सीएसआर टाइम्स के सम्पादक हरीश चंदर,कार्यकारी संपादक रवि शंकर के हाथों ग्रहण किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपीएस बघेल रहे।समारोह में बड़ी सँख्या में बड़ी कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
🌑🌑मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यस्तरीय कुश्ती अकादमी खोलने की घोषणा,,,
हमर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव में तीन महीने से कम समय रहते ज़ोरदार घोषणा करते हुए राजधानी में “राज्यस्तरीय कुश्ती अकादमी खोलने का ऐलान कर दिया है।बजरंग बली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना होगा और यह नागपंचमी पर घोषित किया है।राजनीतिक विश्लेषक इसे भाजपा के हिंदुत्व पर सीधा प्रहार किया है।भूपेश बघेल का मानना है कि अकादमी से राज्य की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और प्रतिभाओं को निखार मिलेगा।
🌑🌑भारत रत्न सचिन तेंदुलकर नेशनल आइकॉन बने चुनाव आयोग के,,,,,,,
हमर देश के भारत रत्न दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भारत चुनाव आयोग ने नेशनल आइकॉन बनाते हुए भरोसा जताया है।सचिन काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट की दुनिया से लेकर सोशल मीडिया में साफ-सुथरी बेदाग छवि है।
🌑🌑तस्कर से 14 लाख का गांजा सहित कार-नगदी ज़ब्त,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में पड़ौसी राज्य की सीमा से गांजा तस्करी प्र्र रोकथाम नहीं लग पा रही है।धमतरी ज़िला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था।इसी मौके पर बोरई के समीप एक कार की चेकिंग पर 70 किलो गांजा 70 पैकेटों से बरामद किया गया।इसकी कीमत 14 लाख 10 हज़ार रुपए आंकी गई और ओडिसा के डमरू हनताल को हिरासत में लिया गया है।
🌑🌑महिलाओं ने अंडे बेचकर कमाए 3 लाख 29 हज़ार,,,,,
हमर छत्तीसगगढ़ में कांकेर ज़िले में ग्राम पंचायत बवरती में रीपा के तहत अंडा उत्पादन इकाई संचलित की जा रही है।जिसका संचालन जय बालाजी महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।इस समूह की महिलाओं ने अंडे विक्रय कर अब तक 3 लाख 29 हज़ार 500 रुपए की कमाई अर्जित की गई है।उत्पादित अंडा को महिलाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बच्चों स्वस्थ व सुपोषित रहें।समूह की अध्यक्ष इंदु यादव ने बताया कि अब तक 65 हज़ार 910 अंडों का विक्रय बाज़ार व आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया।
🌑🌑मध्यप्रदेश में सिवनी शहर के” चर्चित युवा शायर मिन्हाज कुरैशी ने फरमाया है,,
//”बड़ा गुमान था तुझे तेरे हुस्न पे ऐ चांद,
देख तेरा दीदार करने आज हिंदुस्तान आया है”,,,//🌑🌑
हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561