गजराज ने वृद्ध महिला को उठाकर पटका, मौत
कोरबा 21 अगस्त। हाथी समस्या से जूझ रहे कोरबा जिले में अरसे बाद हाथियों के हमले में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। गुरसिया सर्किल अंतर्गत रापेर मोहल्ले में गजराज ने घर के एक हिस्से में प्रवेश कर महिला को उठाकर पटक दिया जो वहां सो रही थी। इस घटना ने आसपास के इलाके में लोगों को दहशत में डाल दिया है। खबर मिलने पर वन अमला रात में ही यहां पहुंचा। सुरक्षा के तौर पर आवश्यक प्रयास शुरू किये गए हैं।
जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर एतमानगर रेंज में यह घटना हुई। रविवार को रात्रि लगभग 9 बजे हाथियों का दल कटघोरा वनमण्डल गुरसिया सर्किल में हाथियों का उत्पात हुआ। 12 हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी एक घर में घुसकर सो रही 80 वर्षीय वृद्ध महिला लक्ष्मी पोर्ते पति स्व.जीतराम पोर्ते को उठाकर पटक दिया जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की चीख सुनकर दूसरे कक्ष में सो रहे घर के अन्य सदस्यों ने घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ घंटे बाद घटना की जानकारी वन विभाग को लगी। जिसके बाद विभाग की टीम संसाधनों के साथ इस इलाके में पहुंची और उत्पात मचा रहे हाथियों के समूह को घने जंगलों की तरफ खदेड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ कुमार निशांत भी स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली और मृतका के शव को शासकीय वाहन से पीएम के लिए चीरघर भिजवाया। डीएफओ ने बताया कि वन विभाग द्वारा मृतका के पुत्र सालिक राम पोर्ते को तत्कालिक तौर पर 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है। यह काफी दुखद घटना है। फिलहाल मुनादी करा ग्रामीणों को हांथीयों से बचाव को लेकर आगाह कर रहे है वनकर्मी। बैठक लेकर इस घटना की समीक्षा की जाएगी। कोरबा जिले में हाथी उत्पात की समस्या पिछले दो दशक से बनी हुई है। दो वनमंडल के 12 वन परिक्षेत्र में कुछ को छोड़ दें तो हर कहीं हाथियों ने अपने तेवर पिछले वर्षों में दिखाए हैं। इन घटनाओं में जन-धन के काफी नुकसान भी हुआ है।