कोल ट्रांसपोंटिग मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कोरबा 14 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर निवासी कुलवंत सिंह 52 वर्ष पिता स्व प्रितम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ओमेक्स मिनरल प्राईवेट लिमिटेड में पीआरओ के पद पर कार्यरत है और कंपनी द्वारा कोल ट्रांसपोंटिग एवं कोल ट्रेडिंग का काम किया जाता है।
19 फरवरी को बोरीवली मुम्बई निवासी विक्की उर्फ विवेकानंद श्रीवास्तव कुलवंत की कम्पनी कार्यालय में आया और स्वयं को पेसीफिक कमोडिटीज का मालिक बताते हुए कहा कि उनकी कम्पनी के द्वारा विदेशी कोयला के ट्रेडिंग का कार्य किया जाता हैं यदि आपकी कम्पनी को विदेशी कोयला की आवश्यकता होगी तो हमारी कम्पनी के द्वारा सप्लाई कर दी जाएगी। तब कुलवंत द्वारा विवेकानन्द को एन वी आर एस स्टील लिमिटेड घरघोड़ा रायगढ़ में कोयला की आवश्यकता होने से सौदा तय कर विवेकानंद को कम्पनी की ओर से 27 लाख रुपए बतौर एडवांस विवेकानंद के बैंक खाता में 24 फरवरी को डलवा का दिया। उसके बाद विक्की उर्फ विवेकानंद के द्वारा तयशुदा कोयला नहीं पहुंचाया गया और न ही रकम वापस किया गया। कुलवंत सिंह की रिपोर्ट पर विवेकानन्द श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।