देश में आज @ कमल दुबे
*शुक्रवार, सावन, कृष्ण पक्ष, एकादशी, वि.स. सं. २०८० तद्नुसार ग्यारह अगस्त सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• संसद का मानसून सत्र नई दिल्ली में समाप्त होगा
• संस्कृति मंत्रालय संसद सदस्यों के साथ प्रगति मैदान के हॉल नंबर 14 के सामने पार्किंग क्षेत्र से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, नई दिल्ली के गेट नंबर 1 तक ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली आयोजित करेगा।
• केंद्रीय महिला एवं बाल, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी नई दिल्ली के प्रतिष्ठित क्लेरिजेस होटल में भारतीय प्रकाशक सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करेंगी।
• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार, सुबह 9 बजे नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस), अंसारी नगर, रिंग रोड, नई दिल्ली में ईआरएमईडी कंसोर्टियम: डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तन के लिए पुस्तकालयों को सशक्त बनाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी।
• भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका सहित मालाबार बहुपक्षीय अभ्यास का 31वां संस्करण सिडनी में शुरू होगा
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 10-वर्षीय सरकारी सुरक्षा 2033, बांड नीलामी साप्ताहिक बांड नीलामी के दौरान सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे के बीच होगी।
• 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर होंगे।
• सुप्रीम कोर्ट अमरावती के आर-5 जोन में वंचितों के लिए घरों के निर्माण पर रोक लगाने के आदेश के खिलाफ आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा दायर विशेष अनुमति अपील पर सुनवाई करेगा।
• बॉम्बे हाई कोर्ट एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन राशेष शाह और एडलवाइस एआरसी के एमडी और सीईओ राज कुमार बंसल की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिसमें प्रसिद्ध फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है।
• पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का बोर्ड अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर नई दिल्ली में विचार करेगा
• सीमा सुरक्षा बल स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर घुसपैठ और तस्करी के प्रयासों को विफल करने के लिए भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलाएगा।
• कर्नाटक राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (केएससीएसटी) मूडबिद्री में अल्वा के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में राज्य स्तरीय छात्र परियोजना कार्यक्रम, सेमिनार और परियोजना प्रदर्शनी की दो दिवसीय, 46वीं श्रृंखला का आयोजन करेगी।
• कोयंबटूर के कोडिसिया व्यापार मेला परिसर में तीन दिवसीय संपत्ति मेला ‘फेयरप्रो-2023’ शुरू होगा
• रूस दशकों में अपना पहला चंद्र मिशन, लूना 25, वोस्तोचन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया.
• एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, पहले सेमीफाइनल में मलेशिया का सामना दक्षिण कोरिया से होगा, मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम चेन्नई में शाम 6:30 बजे
• एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, भारत दूसरे सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा, मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम चेन्नई में रात 8:30 बजे.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729