छत्तीसगढ़ : अगले 24 घंटों में कोरबा, मुंगेली सहित 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना..जारी हुआ अलर्ट
रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। उत्तरी सरहदी इलाके के प्रतापपुर क्षेत्र में कल रात से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जशपुर, सूरजपुर, मुंगेली, बालौदाबाजार, महासमुंद, कोरबा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण आसोम और बंगाल में दो सिस्टम सक्रिय हैं। इन्हीं की वजह से यहां बारिश की संभावना बनी है। इससे पहले पिछले एक हफ्ते तक पूरे राज्य में लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई थी। पिछले दो दिनों से आसमान थोड़ा खुला था।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून द्रोणिका पश्चिम राजस्थान, पिलानी, बदायूं तथा पूर्वी छोर हिमालय की तराई में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। कल दिनांक 2 सितंबर को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 2 दिन गिरावट होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग और उसके लगे हुए जिले रहने की संभावना है।