बीकन इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल ढेलवाडीह का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
कोरबा 30 अपै्रल। बीकन इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल ढेलवाडीह में नर्सरी से कक्षा 9 वीं तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रथमए द्वितीयए तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया और साथ ही साथ अधिकतम उपस्थिति एवं वार्षिक क्रीड़ोत्सव के भी पुरस्कार दिए गये।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ढेलवाडीह. सिंघाली-बगदेवा उपक्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक विनय सोनकर, विशिष्ट अतिथि सहायक कार्मिक प्रबंधक रोशन बोदने एवं विद्यालय की प्राचार्या मीना शर्मा के करकमलों द्वारा छात्र- छात्राओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये। कक्षा नर्सरी.प्रथम, दिव्यांश महंत और अपेक्षा सिंह 96.4 प्रतिशत, द्वितीय अनन्या दत्ता 96.2 प्रतिशत, तृतीय दामिनी कश्यप 96 प्रतिशत, प्रेप 1 प्रथम आस्तिक कुमार 94 प्रतिशत द्वितीय अलीजा 93.3प्रतिशत, तृतीय चारू सिंह 93.1प्रतिशत, प्रेप .2.प्रथम युवराज महंत 97.6प्रतिशत, द्वितीय नियति 96.2प्रतिशत, तृतीय नव्या 95.6प्रतिशत, कक्षा.1.प्रथम अनिशा साहू 91.6प्रतिशत, द्वितीय कल्पना 91.2प्रतिशत, तृतीय हर्षिता 82.8 प्रतिशत, कक्षा.2.प्रथम अनंदिता 96.4प्रतिशत, द्वितीय आरूषि यादव 89.6 प्रतिशत, तृतीय प्रितांश 87.2 प्रतिशत, कक्षा. 3.प्रथम सुरभि साहू 92.8 प्रतिशत, द्वितीय छाया पटेल 92 प्रतिशत, तृतीय शिवम केसरवानी 90 प्रतिशत, कक्षा.4.प्रथम कृतिका कंवर 91.6 प्रतिशत, द्वितीय समीक्षा कंवर 78.8 प्रतिशत तृतीय राशि कंवर 77.8 प्रतिशत, कक्षा .5.प्रथम राव्या फिरदोस 92 प्रतिशत, द्वितीय राम अग्रवाल 89.5 प्रतिशत, तृतीय कृष्णकांत सिंह 74.5 प्रतिशत कक्षा.6.प्रथम दीपांश साहू 72 प्रतिशत, द्वितीय धनेश्ववरी 70.7 प्रतिशत, तृतीय अनुराग 66 प्रतिशत, कक्षा .7.प्रथम कल्पना 92.7, द्वितीय अरमान 68.3, तृतीय दिशांत 62प्रतिशत, कक्षा .8.प्रथम प्राची राठौर 77.3 द्वितीय अमन सिंह ;70.3 तृतीय सत्यम; 69.6, कक्षा .9.प्रथम अरमान 91.3, द्वितीय सुमीत 80.5, तृतीय विभा;78.3 प्रतिशत। शाला में दो विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही, उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।