प्रधानमंत्री के मन की बात का100 वां एपिसोड का हुआ प्रसारण, दिखा उत्साह

कोरबा 30 अपै्रल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 100वीं कड़ी का प्रसारण हुआ। डीडी नेशनल सहित विभिन्न टीवी चैनल और आकाशवाणी माध्यम से इसका प्रसारण किया गया। कोरबा में चित्रा मल्टीप्लेक्स में प्रधानमंत्री की बात सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। इसके अलावा अनेक स्थानों पर टेलीविजन सेट और प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को जोडऩे का प्रयास किया गया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ जमीनी स्तर पर किये जा रहे कार्यों के अलावा बुनियादी मुद्दों पर अपनी बात रखी। बताने का प्रयास किया गया कि देश में क्या कुछ बदलाव हो रहा है और आगे क्या कुछ होने वाला है। 100वीं कड़ी होने के कारण बूथों व शक्ति केंद्रों में वृहद स्तर पर कार्यक्रम तय किये गए थे। एक शक्ति केंद्र में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया था। इसके लिए प्रभारियों व मंडल के अध्यक्षों को जिम्मेदारी देते हुए सूची तैयार की गई थी। भाजपा अजा मोर्चा के द्वारा रामपुर बस्ती में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरजू अजय, डॉ जय लहरे, रमा मिरी, बबलू डहरिया, सुक्रिता कुर्रे, संजय सारथी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी सतविंदर बग्गा, हरीश थरवानी, चुलेश्वर राठौर, सूर्यप्रकाश शर्मा, ज्योति तिवारी, नरेश टंडन, धन्नू दुबे, उत्तम रंधावा, संजीत सिंह, किशन केशरवानी, विवेक मारकण्डेय, सुनीता पाटले, मुकुल कर्ष, लखन राठौर, लक्ष्मीकांत जगत, मनीष मिश्रा, हनुमान पांडे को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया, किशन अग्रवाल, आकाश सक्सेना, रेणुका राठिया, प्रदीप पटेल, कमलेश अनंत, अजय कंवर को जिम्मेदारी दी गई थी। इसी तरह कोरबा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन, डॉ राजीव सिंह, संदीप सहगल, संजीव शर्मा, परविंदर सिंह, अजय विश्वकर्मा, वैशाली रत्नपारखी, मनोरमा शर्मा, पाली विधानसभा क्षेत्र में डॉ पवन सिंह, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संजय शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भीड़ एकत्रित करने का दायित्व दिया गया था।

Spread the word