गेवरा में मिठाई विवाद: मजदूरों की शिकायत पर एमटीके पर होगी विभागीय कार्रवाई
कोरबा 4 अप्रैल। साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड की गेवरा माइंस ने 50 लाख टन कोयला उत्पादन के साथ ख्याति अर्जित की है। लेकिन मजदूरों की मिठाई हजम करने का मामला तूल पकड़ रहा है। जेसीसी स्तर पर इसकी शिकायत हुई है। प्रबंधन ने कहा कि ऐसे मामलों में सीधे एमटीके पर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसा पहली बार हुआ जब एसईसीएल गेवरा के द्वारा एक अवधि में रिकार्ड 50 लाख मीलियन टन कोयला का उत्पादन किया गया। यह एसईसीएल के साथ-साथ कोल इंडिया स्तर पर सबसे बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। कोयला मंत्री से लेकर कंपनियों के सीएमडी ने इस पर बधाई दी। प्रबंधन इस मामले में गेवरा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मियों को प्रोत्साहित करने में लगा हुआ है। इन सबके बीच गेवरा क्षेत्र के अधिकारियों ने अपने वेतन के फंड से गोल्फ मैदान में विशेष कार्यक्रम किया। दूसरी ओर प्रबंधन की ओर से कामगारों को एक-एक किलो स्पेशल मिठाई उपलब्ध करायी गई। माईंनिंग टाईमकीपर के जरिये इसका वितरण कराया गया। नया विवाद उठ खड़ा हुआ है कि बहुत सारे मामलों में मजदूरों को यह उपहार मिला ही नहीं। इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। यहां-वहां इसकी चर्चा हो रही है। इसके साथ फजीहत भी जारी है कि मजदूरों के अधिकार पर डकैती हो रही है। इस बीच जेसीसी सदस्य रामनारायण ने प्रबंधन से इस बारे में बात की और आपत्ति जतायी। जवाब मिला की मामला वाकई गंभीर है। इसलिए अगर इस तरह की शिकायतें मजदूरों की ओर से हमारे पास आती है तो संबंधित एमटीके पर अनुशासनात्मक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।