निर्माणाधीन साइलो के पास ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कोरबा 03 मार्च। एसईसीएल के द्वारा निर्माणाधीन साइलो इलाके में मनगांव के काफी लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना है कि 7 से अधिक घर इसकी जद में आ रहे हैं। संबंधितों को समस्याएं होंगीं इसएिल सड़क और अन्य सुविधाएं अग्रिम रूप से देने की व्यवस्था हो।
एसईसीएल ने खदान से निकाले जाने वाले कोयला को लोडिंग की प्रक्रिया के लिए मनगांव में साइलो बनाने का काम शुरू कराया है। इस पर करोड़ों रुपए खर्च किये जा रहे हैं। एसईसीएल का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और इसके माध्यम से उसे लंबे समय तक न केवल काम लेना है बल्कि आर्थिक लाभ भी अर्जित करना है। इस मामले में आसपास के रहवासियों से जुड़े बुनियादी मुद्दे को किनारे कर दिया गया है। इसलिए बार-बार मामले में टकराव पैदा हो रहा है। कुसमुंडा टीआई ने बताया कि इस मसले को लेकर मनगांव के प्रभावित साइलो के निर्माण क्षेत्र में जा पहुंचे और प्रदर्शन किया। उनका सवाल है कि इसके बन जाने से हम दूसरे स्थान तक आसानी से नहीं जा सकेंगे। हमें लंबी दूरी तय करनी होगी। ऐसे में जरूरी है कि एसईसीएल प्रबंधन पहले रास्ते की व्यवस्था दे। इसके अलावा इस बात की गारंटी भी सुनिश्चित करें कि यूनिट शुरू होने के बाद प्रदूषण जैसी समस्याएं आड़े नहीं आएगी। ये सभी काम होने चाहिए अन्यथा हम रूकावट डालते ही रहेंगे।