हाई स्कूल बुंदेली के छात्रों को दी विदाई
कोरबा 27 फरवरी। गवर्नमेंट हाई स्कूल बुंदेली में अध्ययनरत 10वीं के छात्रों को 9वीं कक्षा के छात्राएं ने विदाई दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाइट कोरबा की पूर्व प्राचार्य एचएस लकड़ा थीं। साथ ही संकुल जन शिक्षक देवकीनंदन वैष्णव, मिडिल स्कूल के शिक्षक देवेन्द्र कश्यप, रेशमा ठाकुर की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा कर की गई।
लकड़ा ने विदाई शब्द का अर्थ बताते हुए उनके विद्यार्थी जीवन को जोड़ा। भविष्य निर्माण व आत्म सुंदरता व आत्म विश्वास को बढ़ाने वाली प्रेरणादायी कहानी सुनाकर छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए प्रोत्साहित कीं। उन्होंने विद्यालय को उपवन व छात्रों को फूलों की उपाधि देते हुए शाला को विभिन्न फूलों के बीज भेंट में प्रदान की। शाला की प्राचार्य अनिता ओहरी ने भी छात्रों को अच्छे विद्यार्थी बनने के गुर के साथ शिक्षा का महत्व बताया। व्याख्याता प्रतिभा साहारे ने चलते चलते मेरे ये गीत याद रखने की प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र व भेंट वितरित किए गए। स्टूडेंट ऑफ द ईयर कक्षा 10वी के निक्की खूंटे और प्रीतम को घोषित किया गया। विभिन्न गेम्स के माध्यम से विदाई समारोह में छात्रों ने मनोरंजन किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक भरतलाल यादव, गीता शर्मा, पुष्पा शांडिल्य, योगिता कंवर, वंदना राठौर और सुदीप जनार्दन ने 10वीं के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।