पर्यटकों के लिए सतरेंगा बनी आदर्श जगह
कोरबा 24 नवम्बर। वनविभाग और प्रशासन के द्वारा विकसित सतरेंगा पर्यटकों के लिए पहली पसंद बना हुआ है। ठंड के मौसम में प्रकृति का दर्शन करना एक अच्छा अनुभव है। सैर-सपाटे के साथ वनभोज करने के लिए यहां काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है। महादेव पर्वत की खूबसूरती से भरा हुआ है, जो बादलों की चादर में लिपटा हुआ है। यह मनमोहक दृश्य किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है।
सतरेंगा की यह प्राकृतिक छटा और ठंडी हवा निश्चित रूप से पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। इस मौसम का फायदा उठाते हुए, लोग यहाँ आकर न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं, बल्कि शांतिपूर्ण वातावरण में समय बिता सकते हैं। इसलिए, अगर आप ठंड के दिनों में एक उत्कृष्ट अनुभव की तलाश कर रहे हैं, तो सतरेंगा आपका अगला ठिकाना हो सकता है। सतरेंगा, कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित है, को छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा कहा जाता है। यह पिकनिक स्थल अपनी विशेषताएँ और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। सतरेंगा में पिकनिक मनाने के साथ-साथ आप स्पीड बोटिंग, सामान्य बोटिंग और घुड़सवारी जैसी गतिविधियों का भी मजा ले सकते हैं। यहां आपको फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा भी मिलती है, जहां पानी के बीच बैठकर भोजन का आनंद लेना एक अलग अनुभव है। बोटिंग के दौरान, आप बांगो जलाशय में स्थित कई छोटे टापुओं के नजदीक जाकर उन्हें देख सकते हैं, जो स्थिति को और भी रोमांचक बनाता है।