वैज्ञानिकों ने कृषि की आधुनिक विधियों पर छात्रों का किया मार्गदर्शन
कोरबा 19 फरवरी। समग्र शिक्षा अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जि़ले के माध्यमिक कक्षा के छात्र छात्राओं कृषि विज्ञान केंद्र लखनपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया । समग्र शिक्षा के डीएमसी संजय सिंह ने इस अवसर और कहा की भारत एक कृषि प्रधान देश है। यदि प्रारंभ से ही विद्यार्थियों को कृषि की आधुनिक विधियों तकनीकों की जानकारी होगी तो भविष्य में वे इस क्षेत्र में कुशलता के साथ कार्य कर सकते हैं। चयनित विद्यालयों के छात्रों को अध्ययन यात्रा पर ले जाया गया । यहाँ कृषि विज्ञान केंद्र के विभिन्न प्रभागों जिसमें मौसम विभाग, उद्यानिकी विभाग, मृदा विभाग, मछली पालन विभाग दुग्ध एंड डेयरी एमशरूम उत्पादन लाख उत्पादन, मुर्गी पालन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
कृषि विज्ञान केंद्र लखनपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एसके उपाध्याय ने अवगत कराया कि प्रत्येक जिले में एक कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की गई है । कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को लाभ व स्वरोजगार का विकल्प देता है तथा छात्र-छात्राओं को भविष्य में नौकरी की उपलब्धि देता है। कृषि विज्ञान केंद्र 108 एकड़ भूमि पर फैली हुई है। इसके बाद ताप, आद्रता, हवा की दिशा, वर्षा मापन सूर्य के प्रकाश को किट के द्वारा किस प्रकार से मापते हैं आद्रता की ताप मापन को कैसे करते हैं मिट्टी के ताप को कैसे मापते हैं। वाष्पीकरण की प्रक्रिया का मापन यंत्र द्वारा समझाया गया। वर्षा मापक यंत्र को छात्र.छात्राओं को विस्तार से बताया गया। अर्चना बंजारे द्वारा छात्र-छात्राओं को संतुलित आहार एवं पोषण पर विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें कार्बोहाइड्रेट वसा प्रोटीन विटामिंस खनिज पदार्थ पोषण मिलेट्स रागी इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभी बच्चों ने कृषि विज्ञान केंद्र में शैक्षिक भ्रमण का आनंद लेते हुए विभिन्न कृषि वैज्ञानिक द्वारा प्राप्त जानकारियों को एकत्र कर भोजन के लिए सभी माध्यमिक शाला लखनपुर आ गए जहां सभी छात्र छात्राओं ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और भोजन के पश्चात सभी छात्र छात्राओं ने कृषि विज्ञान केंद्र में शैक्षणिक अनुभव पर चर्चा किया जिसमें प्रत्येक संस्था के सभी छात्र छात्राओं ने अपना अपना अभिमत प्रकट किया तथा विद्यार्थियों द्वारा ड्रॉइंग पेंटिंग और लेख द्वारा भ्रमण के संस्मरण लिखे गए। जिला नोडल अधिकारी डॉ फरहाना अली के निर्देशानुसार शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी भवानी गोपाल के द्वारा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के पश्चात शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत प्रोजेक्ट फाइल जमा करने संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निकिता जैकबए टीआर कुर्रे,संतोष वर्मा,भावना गुप्ता, बसंत सोनी, ममता बंजारे,पुरन तांजय, विनीता मिश्रा, गायत्री भारद्वाज,जतिराम तथा भोजन प्रभारी बिहारी जायसवाल का विशेष योगदान रहा।