हवाई सेवा मामले में CGHC ने चार बिंदुओं पर दिया बड़ा निर्देश
बिलासपुर 19 फरवरी। गत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने पत्रकार कमल दुबे की जनहित याचिका पर बिलासपुर से हवाई सेवा मामले में चार बिंदुओं पर दिया बड़ा निर्देश दिया।
पत्रकार कमल दुबे के अधिवक्ता के अनुसार हाईकोर्ट का निर्देश इस प्रकार है-
1- भूमि अधिग्रहण पर क्या किया, केन्द्र इस पर तुरंत शपथ पत्र प्रस्तुत करे।
2 – नाईट लैंडिंग के लिए राज्य और केन्द्र मिलकर काम करें और अब तक का क्या स्टेट्स है शपथ पत्र दें।
3 – एयरपोर्ट के एप्रोच रोड को दुरुस्त करने का काम सरकार करें।
4 -हाईकोर्ट ने दो दिन पूर्व यात्रियों को हुई परेशानी पर कहा – कभी ऐसी स्थिति हो तो यात्रियों को पहले से जानकारी दें और उनकी पर्याप्त व्यवस्था करें।
मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च के लिए निर्धारित की गई है। याचिकाकर्ता पत्रकार कमल दुबे की ओर से लगाई गई याचिका पर सुनवाई हुई।