बिलासादाई एयरपोर्ट के उन्नयन का मामला फिर पहुंच हाईकोर्ट
बिलासपुर 15 फरवरी। बिलासादाई एयरपोर्ट के उन्नयन की गति अत्यंत धीमी देख और जो सेवाएं शुरू हुई हैं उन पर भी यात्रियों को हो रही असुविधाओं के मद्दे नजर सारा मामला एक बार फिर उच्च न्यायालय पहुंच गया है।
बिलासपुर के लिए सर्वसुविधा संपन्न एयरपोर्ट के लिए उच्च न्यायालय में लंबित जनहित याचिका को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने एक बार फिर सुनवाई के लिए आगे बढ़ाया है, जिस पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगले शुक्रवार का दिन निर्धारित किया है।
गौरतलब है कि इस याचिका पर प्रतिवादियों द्वारा उच्च न्यायालय को बिलासपुर में हवाई सेवा के लिए जिन कार्य योजनाओं की जानकारियां दी गई थी, उन सभी पर अमल की गति अत्यंत धीमी हैं या रुकी हुई है।
“उच्च न्यायालय ने बिलासपुर एयरपोर्ट से संबंधित लंबित जनहित याचिका में वरिष्ठ अधिवक्तगणों के विशेष अनुमति पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित की”
आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में बिलासपुर एयरपोर्ट से संबंधित लंबित जनहित याचिका WPPIL No 37/2017 ( कमल कुमार दूबे विरुद्ध केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ) में वर्तमान परास्थिति एवं केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ़ से बिलासपुर की जनता तथा मध्य एवं उत्तर छत्तीसगढ़ की जनता की बहुप्रतीक्षित माँग व संपूर्ण विकसित एयरपोर्ट की उपेक्षा और नाईट लैंडिंग तथा नाईट टेकऑफ़ की सुविधा से वंचित रखने के चलते जल्द सुनवाई के लिए माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय की खंडपीठ में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्तागण राजीव श्रीवास्तव , डॉ निर्मल शुक्ला , योगेश चंद्र शर्मा आदि अधिवक्तागण ने विशेष अनुमति आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसको स्वीकार करते हुए माननीय न्यायालय ने आगामी सुनवाई शुक्रवार 17 फरवरी 2023 को नियत की है ।