एसईसीएल में ड्रेस कोड लागू करने की चल रही तैयारी
कोरबा 14 फरवरी। एसईसीएल के अधिकारीध्कर्मचारी एक जैसे ड्रेस कोड पहने नजर आ सकते हैं। एसईसीएल में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर प्रस्ताव आया हैए जिस पर चर्चा की जा रही है। आने वाले दिनों में इस पर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है। जिसके बाद एसईसीएल के अधिकारीध्कर्मचारी एक ही ड्रेस कोड में नजर आएंगे। अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल में ड्रेस कोड लागू हो चुका है। महारत्न कंपनी कोल इंडिया में बदलाव की बयार बह रही है। कई नई पद्धति लागू की गई है। अब एसईसीएल में भी नई पहल की जा रही है। कंपनी में ड्रेस कोड लागू करने की योजना बनायी गई हैए इसे लेकर प्रस्ताव भी भेजा गया है।
जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रतिस्पर्धा बने रहने के लिए छवि निर्माण एक व्यवसायी प्रक्रिया है। हमें बाहरी दुनिया में दिखाई देने के तरीके में भी उचित देखभाल करने की आवश्यकता है। कंपनी की ब्रांड छवि को बढ़ाने व व्यवसायिकता प्रदर्शित करने वाली कार्पोरेट संस्कृति को विकसित करने के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाना चाहिए। इस दिशा में अधिकारियों के उपयोग के लिए कामन विजिटिंग कार्ड, यूनिफार्म, आईडेंटिटी कार्ड जैसे कुछ पहल पहले की जा चुकी है। इसी क्रम में अधिकारी कर्मचारियों के लिए भी समान ड्रेस कोड लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके बाद अब एसईसीएल में अधिकारी/कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
पिछले दिनों कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल एफडी ने ड्रेस कोड के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी, जबकि एनसीएल आदि में पहले से ही ड्रेस कोड लागू है। सीसीएल एफडी से मंजूरी मिलने के बाद एसओपी तैयार कर कंपनी में अफसरों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जायेगा।