देश में आज @ कमल दुबे
*मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, अष्टमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार चौदह फरवरी, सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेंगलुरु में एयरो इंडिया के 14वें संस्करण के मौके पर ‘रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन’ की मेजबानी करेंगे
• रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में मित्र देशों के रक्षा मंत्री भाग लेंगे, जिसका आयोजन ‘रक्षा में संवर्धित जुड़ाव (स्पीड) के माध्यम से साझा समृद्धि’ विषय पर किया गया है
• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल के मधुबन में हरियाणा पुलिस अकादमी में देश के लिए उत्कृष्ट सेवा के लिए हरियाणा पुलिस को प्रेसिडेंट्स कलर अवॉर्ड प्रदान करेंगे
• केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह सांझी डेयरी परियोजना व पानीपत में सहकारी चीनी मिल और दहर में इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा वे इंटरनेट रेडियो- ‘सहकारिता वाणी’ की शुरूआत के साथ रेवाड़ी के बिदावास गांव में सहकारी दुग्ध संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे
• देश भर के सभी 1.56 लाख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लेडी हार्डिंग कॉलेज, नई दिल्ली में ‘स्वास्थ्य के लिए साइकिल’ विषय के साथ साइक्लोथन के रूप में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एक साइकिल कार्यक्रम आयोजित करेगा, यह लेडी हार्डिंग कॉलेज, नई दिल्ली में सुबह 7:30 बजे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए ‘स्वास्थ्य मन, स्वस्थ घर’ थीम के तहत चल रहे साल भर चलने वाले अभियान का हिस्सा है
• आंध्र प्रदेश सरकार अपने दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन, एडवांटेज आंध्र प्रदेश जो 3 मार्च से विशाखापत्तनम में निर्धारित है को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु में एक रोड शो आयोजित करेगी
• ओडिशा सरकार लोकसेवा भवन, भुवनेश्वर में दो दिवसीय आईएएस अधिकारियों के सम्मेलन की मेजबानी करेगी
• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सुबह करीब 11:30 बजे कैपिटल कल्चरल हॉल कोहिमा में चुनावी राज्य नागालैंड में पार्टी का घोषणापत्र लॉन्च करेंगे
• सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) हाल के बजट में पीएमजीकेएवाई मुफ्त भोजन कार्यक्रम को बंद करने और धान खरीद में 20,000 करोड़ रुपए की कटौती के केंद्र के फैसले का विरोध करने के लिए 14 से 16 फरवरी तक पूरे ओडिशा में करेगा विरोध प्रदर्शन
• जापान की सरकार टोक्यो में संसद के लिए नए केंद्रीय बैंक के गवर्नर और दो प्रतिनियुक्तियों के लिए अपने उम्मीदवारों को पेश करेगी
• ईरान, राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी 14 से 16 फरवरी तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे
• 14 फरवरी से 23 फरवरी तक 12 दिनों में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से युद्ध स्मारक, लोंगेवाला (राजस्थान) तक ‘शीज अनस्टॉपेबल’ और टैग लाइन ‘सोर हाई’ के नारे के साथ सभी महिलाओं की कार रैली
• आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2022-23 के ग्रुप 1 में 8वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होगी भिड़ंत , Gqeberha में रात 10:30 शुरू होगा मुकाबला.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729