दीपिका नगर पालिका अध्यक्ष के पति पर मुकदमा दर्ज
चौडगरा। खलिहान की जमीन पर कब्जे के विरोध में भट्ठा संचालक पर छत्तीसगढ़ स्थित दीपिका के चेयरमैन पति ने रिवाल्वर तानकर मारपीट की। पुलिस ने चेयरमैन पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दादनखेड़ा निवासी ब्रजनाथ सिंह ने बताया कि उनके भट्ठा के पास खलिहान की सुरक्षित जमीन है। शुक्रवार को पड़ोसी गांव पहरवापुर के जगदीश सिंह लाइसेंसी रिवाल्वर और बंदूक के साथ साथियों संग पहुंचे और ट्रैक्टर से मिट्टी डलवाकर जमीन पर कब्जा करने लगे। उनके साथ मादक पदार्थ के मुकदमे में वांछित शिवदत्त पटेल और जयचंद्र सिंह, रोहित सिंह मौजूद थे। मना करने पर जगदीश सिंह ने बताया कि उन पर रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दी। लाठी डंडे और लात घूसों से पीटा, शोर सुनकर पहुंचे. पहरवापुर के जगदीश सिंह का छत्तीसगढ़ में कोयला से जुड़ा व्यापार है। उनकी पत्नी कोरबा की दीपिका की चेयरमैन हैं। जगदीश सिंह के भाई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि खलिहान की जमीन पर कुछ लोग धूल डाल रहे थे। इस पर ब्रजनाथ सिंह ने एतराज जताया। भाई जगदीश विवाद होने पर दोनों पक्षों को शांत कराने पहुंचे थे। उन पर आरोप गलत लगाए जा रहे हैं। 7 प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने 7 बताया कि मारपीट, धमकी और गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
असलहों के दुरुपयोग की पुलिस करेगी जांच
मारपीट, धमकी और गाली गलौज के दर्ज मामले में लाइसेंसी असलहों का प्रयोग किए जाने की बात सामने आई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच में असलहों का दुरुपयोग सामने आया तो कार्रवाई होगी।