बालकों में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की बैठक संपन्न
कोरबा 08 फरवरी। बालकों में सभी अखबार वितरकों की बैठक हुई जिसमें छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के गठन व अखबार विक्रेताओं की समस्या व कल्याण से संबंधित मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया बालकों के अखबार वितरकों ने छत्तीसगढ़ अखबार विक्रेता संघ के बैनर तले शीघ्र कमेटी गठन करने का आश्वासन दिया तथा अखबार वितरकों के लिए कार्यालय हेतु भवन, शासन की योजनाओं के तहत कल्याण कार्यक्रमों को लागू कराने का जिला अध्यक्ष से मांग की इस पर राष्ट्रीय अखबार वितरक संघ के कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिन्हा ने अखबार विक्रेताओं को संबोधित करते हुए बताया कि अन्य प्रदेशों में अखबार विक्रेताओं के अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन की ओर से मिल रहा है उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी अखबार विक्रेताओं के लिए असंगठित कर्मकार के रूप में शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं लाभ का अखबार विक्रेताओं को दिलाने के लिए राज्य शासन से चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपेंद्र साहू ने अखबार विक्रेताओं के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए संगठन की एकता पर बल दिया तथा अखबार विक्रेताओं की आमदनी बढ़ाने पर भी जोड़ दिया गया सर्वप्रथम बाल्को अखबार विक्रेताओं ने राष्ट्रीय अखबार वितरक संघ के कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिन्हा व जिला अध्यक्ष विपेंद्र साहू का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया कार्यक्रम में सर्वश्री रेशम लाल साहूए मोहम्मद सिराजए अश्विनी चंद्रा राकेश साहू, भवानी, आलोक तिवारी, सुरेश साहू, श्यामू, रामा, जय सहित जिला अध्यक्ष विपेंद्र साहू तथा राष्ट्रीय अखबार वितरक संघ के कार्यकारिणी सदस्य विनोद सिन्हा उपस्थित थे।