क्राइम कंट्रोल करने कप्तान के प्रेशर का दिखने लगा असर
कोरबा 7 फरवरी। जिले में नवपदस्थ तेज तर्रार दबंग कप्तान उदय किरण के पदभार ग्रहण करने के बाद क्राइम कंट्रोल करने के लिए मातहतों पर थानों से निकलकर फील्ड में शाम एवं देर रात को पैदल गश्त कर क्रिमिनल तत्वों पर प्रेशर बनाने के लिए जारी किये गए फरमान का असर दिखने लगा। जिसके परिणाम स्वरूप गत रात्रि पुलिस के निरीक्षकों से लेकर आरक्षकों तक के द्वारा बरती गई चौकसी का परिणाम रहा कि अपराधिक ग्राफ में पहले ही दिन कमी महसूस होने लगी।
नए कप्तान श्री किरण ने अपने मातहत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना एवं चौकी प्रभारियों से लेकर बीट प्रभारियों एवं ड्यूटी के दौरान कार्यरत आरक्षकों को एक ओर जहां चौकसी के साथ अपने कर्तव्यबोध का परिचय देने के लिए निर्देशित किया है वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों तक को हौसला अफजाई करते हुए उन्हें यह भी बल प्रदान किया है कि उनके शासकीय कार्य के समय कर्तव्यबोध के दौरान किसी भी तरह की अड़चनें कितने भी ऊंची पहुंच के लोगों द्वारा प्रदान की जाएगी उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे अपने मातहतों के लिए हर समय और हर स्थिति में संबल प्रदान करने के लिए तैयार रहेंगे। इसी का परिणाम रहा कि कल कप्तान ने अपने मातहतों को थाना एवं चौकियों से निकलकर पैदल गश्त कर लोगों को भयमुक्त वातावरण में निकलने के लिए थाना प्रभारी भी अपने मातहतों के साथ निकल पड़े।