बालको सेक्टर-4 में पहुंचा भालू, लोगों को किया सतर्क
कोरबा 7 फरवरी। बालकोनगर के सेक्टर-4 में पिछली रात्रि एक भालू को लोगों ने विचरण करते हुए देखा। 500 मीटर तक उसकी चहलकदमी देखी गई। मौके पर कुछ लोगों ने मोबाइल पर इसकी गतिविधियों को कैद किया और वन विभाग को इसकी जानकारी दी।
इस मामले को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीम कुछ देर बाद हरकत में आई और क्षेत्र में पेट्रोलिंग की। लोगों को भालू के आने की सूचना देने के साथ सतर्क किया गया है ताकि वे इसके नजदीक जाने से बचें। जिले के और भी क्षेत्रों में जंगली जानवरों की आमदरफ्त अरसे से बनी हुई है। इसके चलते कई प्रकार की दिक्कतें खड़ी हो रही है और लोगों के कामकाज पर असर पड़ रहा है।