दुर्घटना रोकने शुरू किया जाएगा हेलमेट अभियान
कोरबा 6 जनवरी। ज्यादातर खूनी सड़क हादसे के शिकार दोपहिया वाहन चालक एवं उसमें पीछे बैठने वाले होते हैं। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय रायपुर की ओर से सभी जिलों में हेलमेट अभियान शुरू करने के संकेत दिए हैं। इसी कड़ी में ऊर्जाधानी कोरबा में भी हेलमेट अभियान शुरू किये जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर में चंद दिनों बाद सड़क हादसे रोकने के लिए हेलमेट अभियान शुरू किये जाने का आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दोपहिया वाहनों के चालकों एवं उसमें पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट पहनने का अभियान शुरू किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के द्वारा जो आदेश दिए गए हैं उसके अनुसार प्रथम चरण में बगैर हेलमेट का दोपहिया वाहन चलाने एवं उसमें पीछे बैठकर सफर करने वालों को समझाईश दिया जाएगा। जिसके बाद द्वितीय चरण में हेलमेट के बगैर दोपहिया चलाने वालों का मौके पर या ई.चालान के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चलाने वाले को बचाया जा सके।