संस्कार भारती इकाई द्वारा भारत माता पूजन समारोह कार्यक्रम संपन्न


कोरबा 02 फरवरी। संस्कार भारती इकाई कटघोरा द्वारा 21 जनवरी को आत्मानंद पब्लिक स्कूल मैदान में भारत माता पूजन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा रतन मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा, अध्यक्षता अशोक राठौर अध्यक्ष संस्कार भारती इकाई कटघोरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती अर्चना अग्रवाल,मुरली साहू ,संजय अग्रवाल,एल्डर मेन केशव मित्तल। एवम जे इस मानसर भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व श्रधेय बाबा योगेंद्र जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में जो जन सहभागिता निभाएं थे। उनकी प्रतिमा के प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था। मंचस्थ अतिथियों द्वारा अवलोकन भी किया गया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया । मंच पर उपस्थित मंचस्थ अतिथियों का स्वागत टिका एवम रोली से कार्यक्रम संयोजक शिवशंकर जायसवाल एवम श्रीमती रामकुमारी देवांगन एवं इकाई के सदस्यों द्वारा किया गया इकाई अध्यक्ष अशोक राठौर ने संस्कार भारती के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। रतन मित्तल अपने उद्बबोधन में कहा कि संस्कार भारती एक ऐसी संस्था है ए जो पूरे देश में जाना जाता है। भारत माता पूजन समारोह के अवसर पर सभी स्कूलों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया जाता है, बहुत ही अच्छी सराहनीय कार्य है । कटघोरा में जो भारत माता मंदिर निर्माणाधीन है उसे मेला के बाद 5 लाख रुपये की सहायता से पूरा किया जाएगा । अर्चना अग्रवाल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में कटघोरा में ही भारत माता मंदिर निर्माणाधीन है जो अधूरा पड़ा हुआ है उसे तत्काल बनवाने के लिए अथक प्रयत्न करेंगे । मुरली मनोहर, संजय अग्रवाल एवं जे एस मानसर गुरुजी ने भी अपने भाषण में संस्कार भारती के बारे में बताया एवम मंदिर बनवाने की बात कही ।

कार्यक्रम के तृतीय चरण में नगर के विभिन्न स्कूलों से आए नन्हे.मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ी, एवं लोक नृत्य के साथ देशभक्ति डांस भी प्रस्तुत किया गया । मेरे रंग दे बसंती चोला, छत्तीसगढ़ी एवं देशभक्ति का रीमिक्स भी प्रस्तुत किया गया जो लोगों द्वारा खूब सराहा गया, आई सी टी कम्पूटर कालेज, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल,रावत नाचा,कर्मा, ददरिया,पंथी डांस 30 बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया । त्रिलोकी पब्लिक स्कूल एसेन्ट एनस पब्लिक स्कूल, त्रिलोकी स्कूल, नवोदय ज्ञान मंदिर एवम शरस्वती स्कूल का रीमिक्स डांस भी लोगो द्वारा खूब सराहा गया।

Spread the word