स्कूल परिसर के रास्ते से घुसे चोरों ने सोसाइटी से राशन और नगदी किया पार

कोरबा 25 जनवरी। अपराध नियंत्रण के लिए लगातार किए जा रहे कई प्रकार के दावों के बीच इलाके में अपराध घटित ना जा रहे हैं । अपनी हरकतों से पुलिस को चुनौती देने की पूरी कोशिश की जा रही है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 और एसईसीएल कॉलोनी के पंपहाउस क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मुल्य की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर गल्ले में रखे नकदी रकम सहित सामानों की चोरी कर ली।चोर आंगनबाड़ी के अहाते को फांदकर स्वामी आत्मानंद स्कूल के परिसर में घुसे फिर उससे लगे सोसायटी की दीवार को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। संचालक की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है।

कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की सीएसईबी चौकी अंतर्गत नगर निगम के पंपहाउस वार्ड में चोरी की घटना हुई है। अज्ञात चोरों ने वार्ड में संचालित शासकीय उचित मुल्य की दुकान में सेंधमारी कर गल्ले में रखे नकदी रकम सहित कुछ सामानों की चोरी कर ली। चोरों कितना सामाना पार किया है इस बात का पता नहीं चल सका है। सोसायटी का संचालक सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तब चोरी के इस मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि चोर आंगनबाड़ी केंद्र के अहाते के फांदकर पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश किए फिर सूनेपन का फायदा उठाकर स्कूल से लगे सोसायटी की दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश किए। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।अज्ञात चोरों का पता लगाने पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा ले रही है। नशेडिय़ों के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस को उम्मीद है,कि चोरी के इस मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा।

एल्डरमेन के माध्यम से मिली सूचना जनता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालक किशन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक दुकान से लोगों को खाद्यान्न वितरण किया गया और इसके बाद इसे बंद किया गया। रात्रि में चोरों के द्वारा सेंधमारी कर नगर रकम और राशन की चोरी की गई। गणतंत्र दिवस के लिए आसपास में तैयारी हो रही थी। अल्टरनेट रामगोपाल यादव को यहां की स्थिति की जानकारी मिली और उन्होंने मुझे अवगत कराया। इस बारे में सूचना दे दी गई है।

Spread the word