डीएसपी के नेतृत्व में देर रात तक चला हिफाजत अभियान

कोरबा 23 जनवरी। एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं एएसपी अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा संपन्न होने के बाद पूरे वर्ष भर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हिफाजत अभियान वाहन चालकों एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज देर रात तक आईटीआई चौक रामपुर में हिफाजत अभियान चलाया गया। इस दैरान छोटे-बड़े वाहनों के चालकों के नशे में वाहन चलाए जाने की जांच करने के लिए एल्कोहल मापक यंत्र द्वारा उनका मौके पर परीक्षण भी किया गया। इसके अलावा वाहन चालकों द्वाा वाहन के स्पीड की भी जांच की गई। इस दौरान आधा दर्जन वाहन चालकों के उपर मोव्ही एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

साथ ही साथ वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाए जाने के लिए सख्त हिदायत भी दी गई। देर रात चल इस अभियान का नेतृत्व खुद आईटीआई चौक पहुंचकर यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार कर रहे थे। जबकि उनके मातहत एएसआई मनोज राठौर, प्रधान आरक्षक विजेंद्रा केला, आरक्षक अजय राजवाड़े, राजकुमार चंद्रा, खिलेश्वर चंद्रा व अन्य स्टाफ कार्रवाई में शामिल रहे।

Spread the word