प्रशिक्षण में शामिल युवाओं को दिया गया प्रमाण पत्र

कोरबा 23 जनवरी। तीन दिवसीय नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ। आरसेटी में आयोजित प्रशिक्षण में 40 ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी को प्रमाण पत्र दिया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता बढ़ाना और उनको सामाजिक विकास के प्रति जागरूक करना था। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को टेक्नॉलजी, सरकारी योजना, नेतृत्व विकास, बैंकिंग अवर्नेस, उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए सामुदायिक विकास के लिए प्रेरित किया गया। समापन अवसर पर बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मधु पाण्डेय, आरसेटी प्रबंधक अरविंद बिस्वास, नेहरू युवा केन्द्र के शुभजीत डे, स्वयं सेवक चतुर खरे, यूपनारायण यादव, सुभाष जगत, नेमा कजूर, लेखराम सोनवानी उपस्थित थे।

Spread the word