दिव्यांग विद्यार्थियों का बनेगा प्रमाण पत्र
कोरबा 12 जनवरी। विकासखंड कटघोरा के बीआरसी भवन में समग्र शिक्षा अभियान कोरबा के तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के मार्गदर्शन तथा जिला मिशन समन्वयक संजय सिंह एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा आई पी कश्यप के सतत निर्देशन में दिव्यांग बच्चों के आकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 6 से 14 वर्ष की आयु के 60 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का आंकलन किया गया। जहां बच्चों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने हेतु मेडिकल फार्म भरवाया गया एवं नवीनीकरण के साथ ही फोटोग्राफी की गई।
आकलन शिविर में दिव्यांग बच्चों के साथ उनके अभिभावक तथा संबंधित विद्यालय के एक शिक्षक शामिल हुए। कोविड.19 के दिशा.निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ। आंकलन के माध्यम से चिन्हांकित छात्र.छात्राओं को परीक्षण करते हुए उनके लिए उपयोगी उपकरण संबंधी जानकारी दी गई। जिला अस्पताल के डॉक्टर जी एस जाता जात्द्र्य पैथालॉजिस्टए डॉक्टर रुद्र पाल सिंह कवर अस्थि रोग विशेषज्ञ ए डॉक्टर हेमा नामदेव शिशु रोग विशेषज्ञ ए डॉक्टर ज्योति बाला नाक कान गला विशेषज्ञ एवं मूकबधिर श्रवण बाधितए डॉक्टर अंकिता कपूर नेत्र रोग विशेषज्ञ दृष्टिबाधितए अशोक कुमार लकड़ाए अशोक दास जिला सहायक स्टाफ के द्वारा शिविर में शामिल होने वाले दिव्यांग छात्र.छात्राओं का आकलन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का पंजीयन एवम रिकॉर्ड संधारण का काम संजय चंद्रा, शमीम खान, श्रीमती वर्षा शर्मा, दीपिका चतुर्वेदी, नंद कुमार पटेल, भोजन व्यवस्था में अमूल्य सहयोग हर नारायण खरे, प्रदीप सोनवानी ,लक्ष्मी कोसले, अविनाश शांडिल्य, नरेंद्र बंजारे, विजय गौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य सहयोग मोनिका, मुरारी पटेल, चंद्रिका पांडे, जय प्रकाश झा, राजू दीवान के द्वारा किया गया।