तीन स्थानों पर हितग्राहियों का राशन डकारा पीडीएस संचालक ने, कार्रवाई की मांग
कोरबा 21 दिसंबर। विकासखंड कोरबा के अंतर्गत तीन स्थानों पर हितग्राहियों को सरकारी राशन देने के बजाय दबा दिया गया। पीडीएस संचालक के द्वारा यह कारनामा किया गया। कई प्रमाण के साथ इस बारे में जिला प्रशासन से शिकायत करने के साथ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
विकासखंड कोरबा के बेला ए लेमरू और देवपहरी पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का काम करने वाले बीआर यादव के द्वारा इस गड़बड़ी को अंजाम दिया गया। जिला प्रशासन को मामले से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है । लोक जनशक्ति पार्टी के जिला प्रमुख राजकुमार दुबे के द्वारा इस संबंध में अवगत कराया गया की उपरोक्त पंचायतों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का काम सुचारू तरीके से नहीं चल रहा है। हितग्राहियों के राशन कार्ड में दर्ज मात्रा और सरकारी वेबसाइट जो जानकारी अपलोड की गई है उसमें सांफ़ अंतर नजर आ रहा है कि कुल मिलाकर खाद्यान्न का गबन हो गया है। शिकायतकर्ता के द्वारा अनेक हितग्राहियों के बयान दिए गए हैं और शिकायत का प्रमुख आधार बताया गया है। खास बात यह है कि शपथ पत्र के साथ यह शिकायत की गई। चिंता इस बात को लेकर जताई कि जिन क्षेत्रों में इस तरह के कारनामे पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा किए जा रहे हैं वहां काफी संख्या में पहाड़ी कोरवा और पंडो जनजाति के लोग रहते हैं जिन्हें राष्ट्रपति के दत्तक संतान का दर्जा मिला हुआ है। विशेष संरक्षित जनजाति समुदाय के लिए भारत सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं और उनके संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी इस वर्ग के लोगों सहित अन्य को सरकारी राशन से वंचित करने का काम अपने आप में चिंताजनक है। खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य दुबे ने प्रशासन से कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लेने के साथ कार्रवाई की जानी चाहिए।