रोटरी क्लब लगाएगा कृत्रिम हाथ पैर प्रत्यारोपण शिविर

कोरबा 30 नवम्बर। समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाला संगठन इंटरनेशनल रोटरी क्लब इस वर्ष काफी संख्या में उन लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं जा रहा है जो शारीरिक विकृति के शिकार हैं। पावर सिटी कोरबा में कैंप करने के साथ क्लब ऐसे लोगों को कृत्रिम हाथ पैर उपलब्ध कराएगा।

क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि 4 से 8 दिसंबर को यह शिविर आयोजित किया जाना है। इस अवधि में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले हितग्राहियों के हाथ पैर के नाप लेने के साथ उन्हें यहां पर ही कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किया जाएंगे। शिविर के माध्यम से अधिकतम लोगों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। शिविर के लिए कई डॉक्टर और टेक्नीशियन अपनी सेवाएं देंगे। रोटरी इंटरनेशनल कोरबा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले इस शिविर का लाभ संबंधित वर्ग को दिलाने के लिए अपील की है।

Spread the word