छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस पर छत्तीसगढ़ी फोक ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित

कोरबा 30 नवम्बर। सोमवार को छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना कोरबा के द्वारा छत्तीसगढ़ी राज भाषा के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ी फोक ग्रुप डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित पॉम माल में किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के अनेकों धरोहरों की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों लोगों के साथ साथ कोरबा जिला से भी शहर के आलावा दूर दराज गांव से हजारों लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिए। कार्यक्रम में आयोजन मुख्य रूप से छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी,प्रदेश सचिव चंद्रकांत यदू और जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत,संयोजक जैनेंद्र कुर्रे,कोषाध्यक्ष गंभीर दास महंत, उपाध्यक्ष सुरजीत सोनी,सह संयोजक उमा गोपाल, जिला सचिव अलेक्स टोप्पो, छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के महिला जिला अध्यक्ष विमला के साथ ममता,अंजली, आरती के साथ अन्य पधाधिकारी के साथ शहर अध्यक्ष हरी,संयोजक संजीव गोस्वामी,बालको खड़ के पदाधिकारी राजेश साहू,साहिल,राकेश,बसंत, कुसमुंडा खड़ से विनोद वा अन्य साथी दीपका से सुरेश पटेल, सेत मसीह,दर्री से नवल साहू मिश्र, बड़े भैया देवांगन एंव मोनू देवांगन। बड़े भैया सुनील मानिकपुरी के सहयोग द्वारा संपन्न हुवा।

कार्यक्रम में छालीवुड के बहुत ही ज्यादा पापुलर सुपर स्टार मुस्कान साहू और मन कुरैशी उपस्थित थे एवम कोरबा क्वीन मिस डिंपल ठाकुर भी उपस्थित थी। लगभग 40 प्रतिभागी सम्मिलित थे जिसमे जिन्होंने अपना बेस्ट छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति से स्टेज के सामने बैठे हजारों लोगों का मन मोह लिया। समिति के निर्णय के अनुसार इनाम इस प्रकार घोषित किया गया।-प्रथम विजेता भाटापारा डांस ग्रुप जिनको 10001 नगद व सील्ड, द्वितीय विजेता चचिया को 7001 व सील्ड, तृतीय विजेता रालिया डांस ग्रुप को 5001 व सील्ड दिया गया। इन प्रतिभागियों ने जीत में अपना परचम लहराया, अन्य 7 प्रतिभागियों को 1001 रुपये नगद व सम्मान पत्र दिया गया।
अंत में छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना द्वारा छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस के उपलक्ष में सभी को एक संदेश दिया गयाञ्। छत्तीसगढ़ी मा बोलबो, छत्तीसगढ़ी मा लिखबो और छत्तीसगढ़ी पढ़बो । ये संदेश देकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Spread the word