98 हजार का पकड़ाया सट्टा, महादेव एप में चल रहा था ऑनलाइन खेला

कोरबा 28 नवम्बर। ऑनलाईन सट्टा खिलाने और फोन.पे के माध्यम से च्वाईस सेंटर को ट्रांजेक्शन करने के मामले में बालको पुलिस व सायबर सेल की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर ने बताया कि बालको थानांतर्गत रजगामार पुलिस चौकी के प्रेम नगर निवासी के द्वारा महादेव ऐप में ऑनलाईन सट्टा खेलाने की सूचना मिली थी। सूचना पर दबिश देकर उक्त युवक को पकड़कर पूछताछ की गई। उसके द्वारा 98 हजार रुपए का ऑनलाईन सट्टा महादेव ऐप में खेलकर जमा कराना बताया। साथ ही कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी में संचालित एंजल च्वाईस सेंटर से 480 रुपए का ट्रांजेक्शन पाया गया। सायबर टीम ने च्वाईस सेंटर के संचालक निवासी गोकुल नगर सीतामणी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एचपी कंपनी का लैपटॉप, मोबाइल, 98 हजार रुपए का सट्टा-पट्टी एवं दस्तावेज बरामद कर जप्त किया गया। दोनों के विरुद्ध धारा 4 -क, सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Spread the word