एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप महिला कर्मी से हजारों का तांबा पाट्र्स जप्त
कोरबा 25 नवंबर। एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा के स्टोर में पदस्थ महिला को हिरासत में लेकर मानिकपुर चौकी पुलिस ने 75 हजार की कीमती तांबा, पाट्र्स व प्लेट समेत उसकी स्कूटी को जप्त कर उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप के स्टोर विभाग में कार्यरत एवं एसबीएस कालोनी निवासी श्रीमती इंद्रजीत कौर बेवा प्रीतम सिंह कौर अपने स्कूटी क्रमांक सीजी12/एक्यू-3145 में 75 हजार कीमत के लगभग तांबा पाट्र्स व प्लेट आज सुबह ले जा रही थी। इसी बीच मुखबिर ने मानिकपुर चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। बताया जाता है कि मुखबिर से मिली सूचना पर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर के निर्देशन में इसकी जानकारी एएसआई अश्वनी निरंकारी ने जिले के पुलिस उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद एसपी द्वारा अपराध कंट्रोल के लिए चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत एएसआई श्री निरंकारी ने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उक्त स्कूटी एवं उसमें रखे तांबा पाट्र्स समेत महिला को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसे पुलिस चौकी में लाकर गहन पूछताछ शुरू कर दी गई। चौकी पुलिस सूत्रों के अनुसार उपरोक्त आरोपी महिला के विरूद्ध 41-1-4/धारा 379 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वैधानिक प्रकिया पूर्ण कर उसे रिमांड पर कोरबा न्यायालय पेश किया जाएगा।