जिला योजना समिति की बैठक कराने की उठी मांग, दो साल से नहीं हुई बैठक

कोरबा 22 नवंबर। कोरबा जिले में पिछले दो साल से जिला योजना समिति की बैठक नहीं हुई है। यह बैठक आयोजित करने निगम के वार्ड क्रमांक 66 के पार्षद व जिला योजना समिति के सदस्य कमला देवी बरेठ ने मांग की है। उन्होंने कलेक्टोरेट में सौंपे ज्ञापन में बताया है कि जिला योजना समिति के चुनाव में तीन पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस जिला योजना समिति की बैठक दो साल से नहीं हुई है।

समिति के सदस्यों का चुनाव साल 2020 में 26 नवंबर को हुआ था। सालभर पहले जिले के प्रभारी मंत्री को भी पत्राचार के माध्यम से जिला योजना समिति की बैठक नहीं होने की जानकारी दी गयी थी। लेकिन अब तक समिति के बैठक नहीं होने से जिले के विकास कार्यों का प्रस्ताव नहीं दे पा रहे हैं। बता दें कि निगम के विपक्षी पार्षदों ने सामान्य सभा की बैठक नियमानुसार समय पर बुलाने की निगम प्रशासन से मांग कर चुके हैं।

Spread the word