कोरबा 20 नवंबर। कोयलांचल कुसमुंडा के प्रेमनगर इलाके में लॉक की गई बाइक को मास्टर चाबी से चोरी करने के बाद फर्राटे भरने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई। 18 वर्षीय आरोपी विकास हिमधर पिता टेकलाल हिमधर शराब भटठी रामनगर मुड़ापार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 7 नवंबर को राकेश राठौर निवासी ग्राम महंत थाना नवागढ़ जांजगीर-चांपा की बाइक संख्या सीजी.11एएल.8327 को पार कर दिया था। प्रार्थी एक होटल में काम करता है जो छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेमनगर कुसमुंडा आया हुआ था। रात्रि में मोटर साइकिल घर के सामने खड़ी कर वह सो गया। प्रार्थी के मुताबिक गाड़ी लॉक की गई थी जिसे रात्रि में पार कर दिया गया। अगली सुबह 6 बजे दुपहिया नहीं मिलने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। खोजबीन में पता चला कि कुचैना जेडी ढाबा के पास एक युवक चोरी की मोटर साइकिल में घूम रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है। उसने चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में टीम ने भूमिका निभाई। 12 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज, कुछ घंटे बाद हुई बरामदगी जानकारी दी गई है कि घटनाक्रम 7 नवंबर को हुआ था और प्रार्थी ने 19 नवंबर को इसे लेकर कुसमुंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, तब इसे विवेचना में लिया गया। एसपी के निर्देश पर कुसमुंडा टीआई के द्वारा विशेष टीम गठित की गई तब आरोपी गिरफ्तार हुआ। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने में 12 दिन का विलंब सहज तरीके से हुआ या कारण कुछ और दर्शाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि पूर्व के चोरी के प्रकरणों में संलिप्त संदिग्धों से जानकारी लेने के साथ आगे कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में खास बात यह रही कि जिस दिन रिपोर्ट दर्ज हुई उसके कुछ घंटे बाद ही आरोपी कुचैना क्षेत्र में दबोच लिया गया।

Spread the word