सरस्वती हाई स्कूल में बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन के साथ-साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम

महिला सुरक्षा एवम अभिव्यक्ति ऐप के बारे में दी गई जानकारी

कोरबा 19 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन के साथ-साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम तथा अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती सीतामढ़ी स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सायबर सेल की टीम, थाना कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी, कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुडिय़ा के द्वारा साईबर क्राइम, नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान, अभिव्यक्ति ऐप एमहिला सुरक्षा एवं यातायात के नियमोंÓ की जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

साथ ही महिला आरक्षक प्रतिभा राय द्वारा हमर बेटी हमर मान के अंतर्गत गुड टच एबेड टच एएवम आपात कालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए । सरस्वती सीतामढ़ी स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को उपस्थिति में अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अभियुक्ति ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई। कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Spread the word