बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र व छात्राओं को कराया गया थाना करतला का भ्रमण

कोरबा 19 नवंबर। नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान की रैली थाना करतला से निकालकर ग्राम भ्रमण करते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल में समाप्त किया गया 18/11/2022 को बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करतला के छात्र व छात्राओं को थाना करतला आमंत्रित किया गया। जो छात्र एवं छात्राएं शिक्षकगणों के साथ थाना उपस्थित आए। थाना करतला परिसर में भ्रमण कराकर थाना भवन की जानकारी दी गई। साथ ही थाना भवन के अंदर थाना प्रभारी कक्ष, मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, रीडर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, मालखाना कक्ष का भ्रमण कराकर कक्षों में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय कराते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा रिकार्ड के इंद्राज़ सीसीटीएनएस में एफआईआर की ऐन्ट्री के संबंध एवं महिला से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु बने महिला हेल्प डेक्स की संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया।

साथ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के 24 घंटे डियुटी में तैनात रहने व महिला एवं बच्चों संबंधित अपराध, गुड टच बैड टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, पीडि़ता क्षतिपूर्ति योजना नशा के विरुद्ध निजात अभियान के तहत अवैध गांजा, नशीली दवा, नारकोटिक्स ड्रग्स अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही एवं जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दी गई एवं अभियुक्ति एप की जानकारी देकर ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई। साथ ही सायबर संबंधी अपराध से बचने हेतु जानकारी दी गयी एवं यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया।

Spread the word