प्रसव के मामले में रुपये की मांग, स्वास्थ्य विभाग करेगा कार्रवाई

कोरबा 19 नवंबर। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सीएचसी पाली में पदस्थ डॉ हेमंत कुमार और एक मितानिन को विभाग ने नोटिस थमा दिया है। गर्भवती महिला के प्रसव के सिलसिले में रुपयों की मांग परिजनों से की गई थी। नोटिस का जवाब मिलने के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

प्रियंका महंत निवासी सैला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पाली अस्पताल लाया था। यहां पर महिला की स्थिति को देखते हुए डॉ. हेमंत ने ऑपरेशन की जरूरत बताई और इसके लिए 10 से 15 हजार रुपए लाने को कहा। परिजनों ने कुछ समय मांगा और व्यवस्था में जुटे। बताया गया कि कुछ देर बाद वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने अपना कक्ष बंद कर दिया और निकल गए। इसके साथ उन्होंने गर्भवती महिला को रेफर कर दिया। मामले को रिश्वत से जुड़ा मानते हुए पीडि़त पक्ष ने इस बारे में शिकायत की। बीएमओ सीएलण्रात्रे ने बताया कि डॉ हेमंत और एक मितानिन को इस मामले में नोटिस दिया गया है। नियत अवधि में जवाब देने के लिए कहा गया है। जवाब के आधार पर इस मामले में आगे की कार्यवाही तय होगी। बताया गया है कि डॉक्टर के इस तरह के रवैये को लेकर यह पहला मामला है और इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। प्रदेश में भ्रष्ट आचरण को लेकर मिलने वाली शिकायतों को लेकर अलग-अलग स्तर पर कार्रवाई की जा रही है और संबंधितों को दंडित किया जाना जारी है। दो दिन पहले ही सात करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले में ईओडब्ल्यू के द्वारा नगर पंचायत अड़भार के सीएमओ और एक अन्य कर्मी को कार्यालय से गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।

Spread the word