पढ़ाई से जोड़े खुद को, दूरी बनाएं सोशल मीडिया से

कोरबा 10 नवम्बर। अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिसिंग को लेकर काम कर रही बांकीमोंगरा पुलिस ने सामाजिक क्षेत्र में अपनी सक्रियता का एहसास कराना जारी रखा है। हमर बेटी हमर मान अभियान को गति देने के साथ पुलिस विद्यार्थियों के साथ जुड़ रही है। बांकीमोंगरा के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों से आह्वान किया गया कि वे अपने आपको सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई से जोड़ें न कि सोशल मीडिया से। राज्य सरकार ने महिला सुरक्षा के मामले में कई प्रकार की कोशिश की है और अभियान शुरू किये हैं। इनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है। इस बारे में पुलिस के अधिकारी और उनकी टीम किस तरीके से काम कर सकती है, यह उन्हें खुद सोचना है। कुछ इलाकों में अधिकारी अपने विवेक से काम ले रहे हैं और विद्यार्थी वर्ग के बीच उदाहरण बन रहे हैं।

कोरबा जिले के कोयलांचल बांकीमोंगरा में कुछ विद्यालयों के छात्रों के साथ मिलकर पुलिस ने अभियान के अंतर्गत रैली निकाली। महिला सुरक्षा और शिक्षा की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया गया। सनसाइन स्कूल परिसर में मंचीय कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने भूमिका प्रस्तुत की और सारगर्भित बात रखी। थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने विद्यार्थियों से यहां संवाद किया। उन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित स्वरूप चुनौती और इसके दुष्परिणाम के बाबत् विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया कि पालक और अभिभावक कई तरह की कठिनाईयों का सामना करने के साथ बच्चों को विद्यालय भेजते हैं ताकि वे राष्ट्र के लिए जिम्मेदार नागरिक बन सकें। बच्चों को यह बात पूरी गंभीरता से समझनी होगी। उन्हें कुल मिलाकर पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा। अतिविशेष और जरूरी होने पर ही वे मोबाइल का उपयोग करें लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रियता दिखाने से बचें। इसके दुष्परिणाम थाना प्रभारी ने बताए। उन्होंने कहा कि इसमें कई प्रकार के जोखिम हैं और जरा सी असावधानी उनके लिए परेशानी पैदा कर सकती है। उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे स्कूल आने के साथ गुरुजनों के द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन को ग्रहण करेंगे और अपने क्षेत्र में आगे बढऩे के साथ उदाहरण बनेंगे। स्थानीय इलाके में पुलिस की यह पहली ऐसी पहल रही जिसे सहज रूप से स्वीकार किया गया। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर माधव तिवारी, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और मीडिया के लोग उपस्थित रहे।

Spread the word