कलेक्टर रानू साहू के साथ माया वारियर भी ईडी के राडार में आई
रायपुर 18 अक्टूबर। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के पैतृक निवास में मंगलवार की सुबह सुबह ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की। दूसरी ओर आदिवासी विकास विभाग कोरबा में सहायक आयुक्त माया वारियर के दफ्तर में भी ईडी ने छापा मारा है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम आज सुबह 6:00 बजे गरियाबंद जिले के पांडुका गांव पहुंची और वहां कलेक्टर रानू साहू के पैतृक निवास स्थान को अपने कब्जे में लेकर सशस्त्र बल के पहरे के बीच छानबीन कर रही है।
इसी प्रकार आज सुबह निधि की एक अन्य टीम कोरबा पहुंची और यहां आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त माया वारियर के दफ्तर में छापा मारकर छानबीन कर रही है। माया वारियर से उनके दफ्तर में ही बंद दरवाजे के पीछे पूछताछ भी की जा रही है।
आपको बता दें कि लोगों में व्याप्त चर्चा के अनुसार माया वारियर कोरबा की पूर्व कलेक्टर रानू साहू की सबसे करीबी अधिकारी बताई जाती है। ऐसा समझा जा रहा है कि माया वारियर कलेक्टर रानू साहू के कई राज खोल सकती है और उनके लिए नई मुसीबतें खड़ी कर सकती है।