शांति समिति की बैठक: गाइडलाइन के अनुसार त्योहारों मनाने पर
कोरबा 26 सितम्बर। नवरात्र, दशहरा, ईद.ए.मिलाद व दीपावली पर्वों को ध्यान में रखते हुए पाली थाना में शांति समिति की बैठक एसडीएम ममता यादव, नायब तहसीलदार नरेन्द्र कंवर, थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने ली।
समिति के सदस्यों को एनजीटी के गाइडलाइन की जानकारी दी गई। इसका पालन करते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की गई। समिति के सदस्यों से कहा गया कि पंडालों में बिजली व्यवस्था सुनियोजित तरीके से करें। रोड पर पंडाल नहीं लगाएं। तय सीमा से अधिक आवाज में डीजे नहीं बजाएं। यह गाइडलाइन के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। नियम विरूद्ध डीजे बजाने पर जब्ती की कार्रवाई होगी। मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित रूट से ही नदी, तालाबों में पहुंचेगी, यह ध्यान रखा जाए कि यातायात बाधित न हो। बैठक में जनपद सदस्य सोना ताम्रकार, अंजू पांडेय, अजय सैनी, यश गंभीर उपस्थित थे।