ओवरलोड ट्रक पर हुई कार्रवाई
कोरबा 21 सितम्बर। सेमीपाली उरगा के वे.ब्रिज में वजन कराए जाने के साथ एक ट्रक पर कार्रवाई की गई। इस मामले में ट्रांसपोर्टर पर 36 हजार की पेनाल्टी की गई है। जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के पहंदा स्थित राइस मिल से धान लेकर ट्रक कटघोरा जा रहा था। इस बीच उरगा में परिवहन विभाग के द्वारा औचक जांच अभियान चलाया गया। सभी तरह के वाहनों की जांच की गई जो मालवाहक श्रेणी के थे।
इस दौरान धान परिवहन कर रहे ट्रक का वजन कराने पर उसमें निर्धारित क्षमता से अधिक सामान पाया गया। पत्रक में इससे कम मात्रा का उल्लेख था। उक्तानुसार परिवहन विभाग ने कार्रवाई करने के साथ पेनाल्टी लगाई। अगली कार्रवाई के लिए वाहन को पुलिस के हवाले किया गया है। परिवहन विभाग ने कहा है कि अलग-अलग कारणों से इस तरह के अभियान विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जाते रहेंगे और नियम विरूद्ध काम पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। काफी समय के बाद परिवहन विभाग इस तरह के अभियान में सक्रियता दिखा रहा है। माना जा रहा है कि सड़क हादसों की रफ्तार में बढ़ोत्तरी को लेकर प्रशासन की नींद टूटी है और इस तरह के अभियानों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।