अग्रसेन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कोरबा 7 सितंबर। अग्रसेन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अगवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, सचिव शिव अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव मुकेश गोयल, अनिता सिन्हा, भगवती अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती व महाराजा अग्रसेन की मूर्ति व सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने गुरु की महिमा बताया व कहा कि शिक्षक विद्यार्थी रूपी नींव को सुदृढ़ करके उस पर भविष्य में सफलता रूपी भवन खड़ा करने में मदद करता है। शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल ने कहा कि बच्चों के जीवन में उसकी मां पहली गुरु होती है जो हमें इस संसार से अवगत कराती है। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं जो सांसारिक जीवन का बोध कराते हैं। प्राचार्य श्रीमती शोमा सोनी ने कहा कि जिस प्रकार कुहार मिट्टी को बर्तन का आकार देता है ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है। शिक्षण समिति के सचिव गोयल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को समिति के पदाधिकारियों व बच्चों द्वारा श्रीफल व पुरस्कार देकर समानित किया गया।