अवैध निर्माण पर प्रशासन ने लगाई रोक
कोरबा 7 सितंबर। जिले के दीपका तहसील अंतर्गत इसी रेवन्यू सर्किल के पटवारी हल्का नंबर 50 में किये जा रहे अवैध निर्माण की सूचना पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। तहसीलदार ने आदेश के परिपालन में मौके पर पहुंच अवैध निर्माण पर रोक लगा दी। कहा गया है कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार विरेंद्र श्रीवास्तव ने कटघोरा एसडीएम के द्वारा 29 अगस्त को जारी एक आदेश के परिपालन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस मामले में उदय नारायण कलार पिता सालिगराम के द्वारा एसडीएम के पास शिकायत की गई थी कि झाबर गांव में उसके स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 627/6 रकबा 0.032 हेक्टेयर है। इस जमीन पर झाबर निवासी परवेज पिता हैदर अली के द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा करने के साथ अवैध निर्माण किया जा रहा है। प्रार्थी ने इस पर आपत्ति जताने के साथ तत्काल अवैध काम को रोकने की गुहार प्रशासन से लगाई थी। एसडीएम ने इस मामले में अनावेदक को नोटिस जारी किया और काम रोकने को निर्देशित किया। इस कड़ी में दीपका तहसीलदार टीम के साथ आज यहां पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारी के हवाले से इस काम को तत्काल रूकवाया। कहा गया कि किसी भी कीमत पर यहां इस तरह का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए। आवेदक के पक्ष में स्थगन आदेश जारी करने के साथ अब अगली कार्रवाई की जाएगी।