स्कूल बस का संचालन शुरू किये जाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने दिया धरना

कोरबा 19 जुलाई। स्कूली बसों का संचालन फिर से शुरू किये जाने की मांग को लेकर आज स्कूली छात्र-छात्राओं ने लैंको अमरकंटक पॉवर प्लांट के बाहर धरना दिया। उनका कहना है कि पूर्व में लैंको प्रबंधन द्वारा उन्हें सकूल बस की सुविधा प्रदान की जाती रही है लेकिन इस सत्र में सुविधा को बंद कर दिया गया है जिससे उन्हें स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी बच्चे प्लांट के सटे कई गांव में रहते हैं,जिन्हें कच्ची रास्तों के सहारे पहले मुख्य सड़क पर आना पड़ता है फिर उसके बाद निजी बसों के माध्यम से स्कूल पहुंचते है जिसके कारण उन्हें कई बार देरी हो जाती है।

स्कूली छात्रों के प्रदर्शन को श्रमिक संगठन इंटक का साथ मिला है। छात्रों के साथ वे भी प्रबंधन की खिलाफत कर रहे है। उनका कहना है कि प्रबंधन केवल अपने नियमित कर्मचारियों के बच्चों को बस की सुविधा प्रदान कर रहा है जबकि भू-विस्थापित बच्चों की सुविधा से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। लैंको प्रबंधन द्वारा पिछले दस सालों से स्कूल बसों का परिचालन किया जा रहा है जिसे अचानक बंद करने से छात्रों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। लोग चाहते हैं, कि प्रबंधन उनकी समस्या का जल्द समाधान करना पड़े नहीं तो उनके द्वारा काम बंद आंदोलन किया जाएगा।

Spread the word