केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीण के तोड़े मकान
कोरबा 27 जून। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के केंदई व पसान रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसमें शामिल एक दंतैल हाथी बीती रात दल से अलग होकर केंदई रेंज के ग्राम खरपड़ी पहुंच गया और यहां उत्पात मचाते हुए घासीराम धनवार नामक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया जिस समय हाथी ने यहां घर को निशाने पर लिया उसके अंदर घासीराम की पत्नी एवं उसके बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे। दंतैल की चिंघाड़ सुनकर वे अचानक जागे और घर के कोने में दुबक कर जान बचाई। हाथी धनवार के घर के आसपास काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद जब जंगल का रूख किया तो पीडि़त ने गांव वालों की इसकी जानकारी दी। जिस पर वन विभाग को सूचित किया गया।
खरपड़ी गांव में दंतैल के अचानक पहुंचने और मकान तोड़े जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह गांव पहुंचे और दंतैल द्वारा रात में किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ इसकी रिपोर्ट तैयार की। केंदई रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि क्षेत्र में 11 हाथी घूम रहे हैं। इन हाथियों में एक दंतैल भी शामिल है। इस दंतैल ने बस्ती में प्रवेश कर एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाया है। क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगातार मुनादी करायी जा रही है। ग्रामीण को सतर्क रहने की सलाह देने के साथ ही जंगल से दूरी बनाए रखने को कहा जा रहा है। उधर पसान रेंज के बनिया गांव में भी हाथियों का दल घूम रहा है। हाथियों के मौजूदगी से क्षेत्रवासी दहशत में है।